Menu
blogid : 11862 postid : 5

डॉक्टर्स

must read
must read
  • 5 Posts
  • 5 Comments

डॉक्टर्स भी जो शपथ ग्रहण करते थे उसको हिप्पोक्रेटस शपथ कहा जाता है.ये शपथ अति प्राचीन होने के कारण इसका नया प्रारूप २००३ में डॉ. लियो रेबेलो द्वारा प्रस्तुत किया गया जो समय व आवश्यकता के अनुसार इसका संशोधित स्वरुप है १ जुलाई को डॉक्टर्स दिवस विश्व में मनाया जाता है.. इस शपथ के अनुसार;
कोई भी चिकित्सक किसी भी रोगी को न तो अतिरिक्त औषधी देगा.,न ही अनावश्यक टेस्ट आदि कराएगा.मरीज से कोई भी अतिरिक्त धन या उपहार आदि नहीं लेगा,डॉक्टर्स बच्चों को भी अनावश्यक इंजेक्शन आदि नहीं देंगें,कोई भी रिपोर्ट आदि अपने अनुसार प्रभावित नहीं करवाएंगे. किसी भी रोगी को अनुचित परामर्श आदि नहीं देंगें तथा आवश्यकता अनुसार अन्य चिकित्सा पद्धति प्रयोग से परामर्श लेने को भी कह सकते हैं.इसी प्रकार समय समय पर अपने चिकित्सकीय ज्ञान को अध्ययन तथा सेमिनार्स आदि में भाग लेकर अपडेट रखने की बात कही गयी है.

वर्तमान में जो कारनामे डॉक्टर्स के देखनेमें आ रहे हैं तो लगता है उन्होंने एक ही बीड़ा उठाया है कैसे शपथ के सारे प्रावधानों का मखौल उड़ाया जाए.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply